उज्जैन के मंदिरो में निजी क्रिस्टल कंपनी के सुरक्षा कर्मी की ड्रेस फटी फटाई हवा हवाई: पंकज शर्मा पत्रकार 

 

News Bulletin Express India की सटीक खबर प्रामाणिकता के साथ

 

उज्जैन के सभी प्रसिद्ध मंदिरों की सुरक्षा कंपनी के सुरक्षाकर्मी की ड्रेस फटी फटाई हवा हवाई, मंदिर प्रशासक को नहीं दिख पा रही फटी फटाई हवा हवाई पुरानी ड्रेस

 

विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में सुरक्षा का जिम्मा बाहरी कंपनी क्रिस्टल ने ले रखी हैं, महाकाल मंदिर समिति के तत्कालीन प्रशासक श्री सोनी ने कंपनी का turn over देख कर मंदिर का सुरक्षा जिम्मेदारी दिया था, नियम अनुसार नहीं हो पा रहा कोई कार्य, महाकाल मंदिर समिति का एक कर्मचारी बड़ा अधिकारी बन बिना किसी जवाबदारी के अपनी मनमर्जी करता रहता हैं और बड़ा अधिकारी बन छोटे निजी सुरक्षा कम्पनी के छोटे मोटे सुरक्षा कर्मी को डरता रहता हैं, जो चाटुकारी करेगा वहीं मंदिर में सुरक्षा कर्मी का कार्य करेगा वरना स्केल में नहीं आए तो बाहर का रास्ता दिखाई देता हे ।

 

 पिछेल 2 वर्ष, 3 महीनों के लिए महाकाल मंदिर के साथ साथ प्रशासन के अधीन मंदिरों में भी ये बाहरी कंपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही हैं, नियम अनुसार एग्रीमेंट पर इनको सुरक्षा का कार्य दिया गया है ।

 

क्रिस्टल कंपनी के आधे से ज्यादा सुरक्षा कर्मी के ड्रेस पुरानी, रंगहीन और फटी फटाई आसानी से देखी जा सकती हैं । इनको कंपनी की तरफ से सिर्फ एक ही ड्रेस दी गई हे इस कारण ये हे हाल

 

क्रिस्टल कंपनी का ठेका करोड़ों को और यूनिफॉर्म फटी फटाई हवा हवाई... गौरतलब बात तो ये हे कि मंदिर प्रशासक को क्रिस्टल कंपनी मंदिर में होते हुवे इनकी फटी फटाई हवा हवाई ड्रेस नहीं दिखाई दे पाती और पूरी यूनीफार्म तो दूर की बात, अधिकतर सुरक्षाकर्मी जूते नहीं चप्पल पेन कर दिखाई देते है और इस कंपनी का ठेका करोड़ों का पर यूनिफॉर्म फटी फटाई हवा हवाई

 

 

जिसमें महाकाल, काल भैरव, चिंतामन गणेश मंदिर, मंगलनाथ आदि मंदिर शामिल है, जिसमें सावन के दौरान सुरक्षा कर्मी की डिमांड आ रही हैं, ऐसे में ये बाहरी क्रिस्टल कंपनी साल भर में रिक्त पदों में भर्ती नहीं कर पा रही तो सीजन के दौरान आने वाली डिमांड को कैसे पूरा करेगी ।

 

✍️ 🚫 Not ज्ञात हो कि इस कंपनी के सभी कर्मचारी खास कर विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के सुरक्षा कर्मी अपना नियम अनुसार वेतन पाने के लिए हर बार तरसता रहता हैं, और बड़े वरिष्ठ अधिकारी से शिकवा शिकायत करने के बात मीडिया में चर्चा का विषय होने के बात दबाव में आकर आनन फानन में नियम अनुसार अपना मोटा कमीशन काटकर सुरक्षा कर्मी को वेतन करती हैं और तीन महा में एक बार वेतन देकर वाह वाही लूटती फूटती है ।

 

✍️दो महा का कम वेतन देकर निजी कंपनी के सुरक्षा अधिकारी छोटे मोटे सुरक्षा कर्मी पर अपना रोब झड़ते साफ दिखाई देते है और गरीब निर्बल सुरक्षा कर्मी को नियम अनुसार पाठ पढ़ाते फिरते हैं, सिर्फ चाटुकारिता के बल पर सुरक्षा कर्मी से बने कंपनी के बड़े अधिकारी...

 

✍️महाकाल मंदिर समिति के एक कर्मचारी का इस कंपनी में काफी दबदबा हैं, जो सुरक्षा कर्मी उस मंदिर कर्मचारी की स्किल में नहीं आता वहां बिना किसी कारण से मंदिर के बहार हो जाते हैं, वास्तव में मंदिर कर्मी सिर्फ और सिर्फ एक चाटुकार है जो मुसबत आने पर अपने छोटे कर्मचारी के पैर पकड़ कर रात के अंधेरे में माफी मांगते देखा गया है ।

 

✍️ पंकज शर्मा पत्रकार 

चीफ़ इन एडिटर

news bulletin express india रफ्तार के साथ सटीक प्रामाणिक समाचार

9522225666

न्यूज़ सोर्स : news bulletin express india