महाकाल प्रबंध समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर ने प्रबंधक अभिषेक शर्मा को कार्य अधिकता के कारण महाकाल मंदिर से बाहर किया। 

 

पंकज शर्मा पत्रकार 

चीफ़ इन एडिटर 

news bulletien express india 

 

आज महाकाल मंदिर समिति ने प्रबंधक अभिषेक शर्मा को कार्य अधिकता के कारण महाकाल मंदिर से बाहर कर दिया, महाकाल समिति ने नियम अनुसार सूचनार्थ महाकाल समिति का लेटर भी प्रसारित किया हैं, मीडिया से चर्चा कर पता चला कि चिंतामन गणेश मंदिर प्रशासक को मोहन सरकार ने तत्काल प्रभाव से अभिषेक शर्मा को महाकाल दर्शन प्रोटोकॉल vip व्यवस्था के लिए प्रबंधक के रूप में स्थापित किया था ।

 

आज महाकाल मंदिर समिति ने आदेश का लेटर प्रकाशित करते हुवे प्रबंधक अभिषेक शर्मा को तत्काल प्रभाव से कार्य अधिकता के कारण महाकाल मंदिर से बाहर कर दिया है। 

 

ज्ञात हो कि प्रबंधक अभिषेक शर्मा को मोहन सरकार ने तत्काल प्रभाव से महाकाल vip दर्शन व्यवस्था के प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया था पर अभिषेक शर्मा से vip दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पाई इस कारण कार्य अधिकता के कारण अभिषेक शर्मा को तत्काल प्रभाव से महाकाल मंदिर समिति के vip प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था प्रबंधक के पद से मुक्त कर आदेश का लेटर प्रसारित किया गया है ।

 

सूत्रों की माने तो इस तरह मंदिर से प्रबंधक अभिषेक शर्मा को महाकाल मंदिर से बाहर करने का कारण कुछ और ही बताया जा रहा है ।

 

न्यूज़ सोर्स : news bulletien express india