नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मोहर्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. साउथ दिल्ली के करबला पर हर साल की भांति इस बार भी 200 से ज्यादा ताजिया का मिलान होगा. लेकिन इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर एस के जैन ने मालवीय नगर में अमन कमेटी की मीटिंग ली और उसमें भाग लेने वाले सदस्यों को बताया कि क्या करना है और क्या नहीं.

इस मीटिंग में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोगों से ये सहयोग मांगा गया है कि वो बड़े-बड़े डीजे ना बजाएं, किसी भी तरह का फायर स्टंट ना करें, तलवारबाजी, हुड़दंग, स्टंट करने की अपील की है, ताकि किसी की भी सुरक्षा में किसी तरह का अवरोध ना हो.

इस मीटिंग में काफी संख्या में लोग पहुंचे. इस बैठक में अमन कमेटी अलग अलग थाना के एसएचओ और अन्य पुलिस ऑफिसर के अलावा डीसीपी साउथ अंकित चौहान भी मौजूद रहे. इस दौरान लोगों ने भी अपनी अपनी समस्याएं बताई और सवाल जवाब किया. पुलिस अधिकारियों ने पिछली बार जो समस्या उत्पन्न हुई थी, उसके बारे में पूछा.

लोकल पुलिस के साथ एक्सट्रा फोर्स भी की जाएगी तैनात
साउदर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी एस.के. जैन ने बताया कि अमन कमेटी को मीटिंग में यह बताया गया है कि, साउथ दिल्ली के सबसे बड़े लोकेशन जोरबाग स्थित करबला और आंबेडकर नगर स्थित करबला पर ताजिया का मिलान होता है. जोरबाग में सेंट्रल दिल्ली, नई दिल्ली, साउथ दिल्ली के महरौली, संगम विहार, अंबेडकर नगर, नेब सराय इत्यादि जगहों से 200 से ज्यादा ताजिया पहुंचते हैं. इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लोकल पुलिस फोर्स के अलावा एक्स्ट्रा फॉर्स की तैनाती, अलग से की जा रही है. वहीं ताजिया के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस की मदद ली जाएगी, जिससे रूट क्लीयर हो और आम लोगों को परेशानी ना हो.

पुलिस का कहना है, कि पब्लिक सेफ्टी के लिए एहतियात बरतना जरूरी है, इसलिए गाइडलाइन के बारे में भी स्पष्ट रूप से बताया गया है. जोरबाग के अलावा दक्षिणपुरी में भी करबला है, वहां भी काफी संख्या में ताजिया पहुंचता है.