प्यार को अक्सर जीवन के सबसे खूबसूरत अनुभवों में से एक माना जाता है, जहां दो लोगों के बीच स्नेह, लगाव और एक-दूसरे के प्रति समर्पण होता है. लेकिन, जब यही प्यार एकतरफा हो जाए, तो इसका भयावह रूप भी देखने को मिलता है. रांची में एक ऐसी ही अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है, जो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं.

बिहार के पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला कृष्णा कुमार रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के चुना भट्ठा इलाके की एक युवती से प्यार करता था. दोनों के बीच पहले दोस्ती थी, लेकिन कुछ समय पहले किसी बात पर तकरार हो गई और युवती ने कृष्णा से नाता तोड़ लिया. प्रेमिका के प्यार में पागल कृष्णा उसे किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहता था, लेकिन उसने जो तरीका अपनाया, उससे वह शादी के मंडप की बजाय सलाखों के पीछे पहुंच गया.

पिस्तौल लेकर लड़की के घर पहुंचा युवक

फिल्मी अंदाज़ में हाथ में पिस्तौल लिए कृष्णा कुमार अपनी प्रेमिका के घर, रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के चुना भट्ठा इलाके में पहुंच गया. प्रेमिका के घर में घुसते ही उसने सीधे उस पर पिस्तौल तान दी और कहा, “अगर मुझसे शादी नहीं करोगी तो गोली मार दूंगा.” प्रेमी कृष्णा कुमार के हाथों में पिस्तौल और उसकी आंखों में गुस्सा देखकर, प्रेमिका ने डर से शोर मचा दिया. फिर क्या था, आस-पड़ोस के लोग जुट गए और आशिक कृष्णा कुमार को पिस्तौल के साथ पकड़ लिया गया. तुरंत ही मामले की सूचना सुखदेव नगर थाना पुलिस को दी गई.

कट्टे के साथ आरोपी अरेस्ट

मौके पर पहुंची सुखदेव नगर थाना पुलिस ने युवक कृष्णा कुमार को एक कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कृष्णा कुमार मूल रूप से बिहार के पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है, हालांकि पिछले कुछ समय से वह रांची में ही रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था. इसी दौरान उसकी युवती से दोस्ती हुई थी और धीरे-धीरे यह प्रेम प्रसंग में बदल गया था. हालांकि, कुछ समय पहले ही युवक और युवती के बीच किसी मुद्दे पर तकरार हुई थी और युवती (प्रेमिका) ने युवक (प्रेमी) कृष्णा कुमार से अपना नाता तोड़ते हुए उसे अलग हो गई थी. प्रेमिका की इस बेवफाई को प्रेमी बर्दाश्त नहीं कर सका और वह उससे शादी करने की ज़िद पर आ गया.