Hapur Car Accident:  राजा जी ढाबे पर गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने पहुंचे प्रेमी को अनियंत्रिक कार ने कुचल दिया। हादसे में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रेमिका समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थानाक्षेत्र स्थित एनएच-09 की है। जहां राजा जी ढाबे पर सोमवार रात प्रेमी-प्रेमिका पहुंचे थे। इस दौरान ढाबे के अंदर पहले प्रेमी ने प्रेमिका के जन्मदिन का केक काटा। इसके बाद दोनों ने साथ बैठकर खाना खाया। खाना खाकर दोनों बाहर निकले थे। इसी बीच एक अनियंत्रित कार प्रेमी प्रेमिका को रौंदते हुए ढाबे के अंदर घुस गई।

प्रेमी की मौके पर मौत, प्रेमिका समेत कई लोग घायल

इस हादसे में प्रेमी की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रेमिका के साथ-साथ दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। मृतक प्रेमी की पहचान बुलंदशहर के थाना सहकारी नगर के गांव फरादपुर निवासी 34 साल के अजीतपाल पुत्र उमराव सिंह के रूप में हुई है।

उमराव का आकांक्षा चौधरी नाम की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार को आकांक्षा का जन्मदिन था। इसपर उमराव और आकांक्षा अपने अन्य दोस्तों के साथ राजाजी ढाबे पर पहुंचे थे। ढाबे पर आकांक्षा के जन्मदिन का केक काटने के बाद दोनों ने साथ में भोजन किया। इसके बाद वो टहलने के लिए ढाबे के गेट पर पहुंचे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ढाबे में घुस गई।

ढाबे के अंदर बैठे लोगों में मची अफरातफरी

कार की चपेट में आकर अजीतपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि प्रेमिका आकांक्षा, राजस्‍थान के झुंझुनू जिले के बुढ़ाना गांव निवासी संदीप और सुरेंद्र निवासी अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान ढाबे में बैठे लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और अजीतपाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों का इलाज हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में जारी है।

थाना बाबूगढ़ के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक और घायलों के परिवारों को सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम हो रहा है और कार को कब्जे में लेकर पुलिस चालक की तलाश कर रही है। मामले में तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।